Monday, 4 July 2011


आगामी दिनों में भगत सिंह क्रांति सेना ने पोस्टर केम्पेन के जरिये जनता को नेहरु-गाँधी परिवार का सच बताने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय किया है, वह सत्य बाते जिनकी प्रमाणिकता है,लेकिन किसी कारण जनता तक नही पहुँच पता ,वह चीजे हम स्टीकर-पोस्टर के जरिये जनता तक लेकर जायेंगे. इन पोस्टर्स-स्टिकर्स को शुरवात में दिल्ली के VVIP areas,बस स्टाप और मेट्रो स्टेशनों,university areas में लगाया जायेगा,जिसका डिजाईन सभी सोशल नेटवर्किंग साटिस पर भी दिया जाएगा, ताकि अगर और लोग भी अगर अपने प्रदेश में उसका उपयोग करना चाहे तो कर पाए.उदहारण के तोर पर हम कुछ पोस्टर में रहने वाली पंक्तिया लिख रहे है, किर्पया आपने सुझाव अवश्य दे.

पोस्टर न. १.क्या आप जानते है राहुल गाँधी ने आज तक इटली की नागरिकता नही छोड़ी

पोस्टर न.२ क्या आप जानते है राजीव गाँधी का ढाई मिलियन डालर स्विस बैंक में जमा था (किताब के फोटो के साथ)

पोस्टर न.३ जब सारा देश काले धन की आग में जल रहा था और स्विजरलैंड से काला धन वापस लाने की मांग कर रहा था तो अचानक सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,राबर्ट वढेरा को अपने लाव-लश्कर सहित निजी विमान से स्विजरलैंड जाने की क्या आवश्कता आन पड़ी

पोस्टर न.४ क्या आप जानते है FBI द्वारा 2 June 2001को राहुल गाँधी को को बोस्टन एअरपोर्ट पर 1,60,000 डालर काले धन के साथ गिरफ्तार किया गया था

आपसे निवेदन है आपने सुझाव दे और इस अभियान का हिस्सा बने

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. aapka prayas atyadhik sarahaniy hai .
    apne kary ko isi utsah ke sath jari rakhiye .


    hardik shubh-kamnayein.
    - biresh tomar

    ReplyDelete