Sunday, 10 July 2011

मित्रो नमस्कार/वन्दे मातरम,
                                              भगत सिंह क्रांति सेना द्वारा जो एन्तेनिया माइनो उर्फ़ सोनिया गाँधी और राउल विन्ची उर्फ़ राहुल गाँधी के सत्य को जनता तक पहुँचाने के लिए पोस्टर/स्टीकर अभियान चलाने का निर्णय किया है,आगामी रविवार 17 तारीख से ये चालू हो जाएगा. इस के अंतर्गत आगामी 16 तारीख शनिवार को मीटिंग रख रहे है. इस मीटिंग का उर्देश्य सभी दिल्ली/ncr के मित्रो के साथ आगे के कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श करना है ताकि सबकी सलाह और सुझाव के साथ हम मुहीम को और तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचा पाए. हमारे सभी आगामी कार्यक्रमों को हम हमारे Facebook Group https://www.facebook.com/groups/188936081159104?ap=1 पर भी अपडेट करते रहेंगे. कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप मुझे मेरे न. 9212640865 पर भी सम्पर्क कर सकते है.
 मीटिंग स्थान-काफी होम,2 फ्लोर,कनाट पैलस (राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से २ मिनट पैदल दुरी) दिनांक-16 -07 -2011 समय-दोपहर 1 बजे 

No comments:

Post a Comment