प्रेस विज्ञप्ति
विषय-9 दिसम्बर से अनशन की जानकारी देने हेतु
2 -3 दिन पहले कपिल सिब्बल ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर स्केनिंग और उस पर नकेल कसने का एक बयान दिया था. जिसका देश के युवाओ में भारी रोष है. उस रोष को प्रगट करने के लिए दिनांक 7 दिसम्बर को कपिल सिब्बल के घर हम कुछ लोग फूल देकर अपना रोष प्रगट करना चाहते थे. लेकिन हमारा कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कपिल सिब्बल के आदेश से हमे गिरफ्तार कर लिया गया और हम पर केस दर्ज किया गया.देश के किसी भी सविधान में फूल देना किसी भी कानून का उल्लंघन नही है और ये सरकार द्वारा की गई एक और तानाशाही और आघोषित आपातकाल का परिचय है.
इसलिए फेसबुक और ट्विटर के युवाओ पर पहले अंकुश और उसके बाद विरोध करने पर जो केस दर्ज किया गया उसके खिलाफ हम कल 9 दिसम्बर जंतर मंतर पर 11 बजे से अनिशित्कालिन अनशन पर बैठ रहे है.हमारी मांग है की सरकार कपिल सिब्बल के इस बयान का खंडन करे और हमारे पर दर्ज किया गया गलत केस वापस ले
तजिंदर पाल सिंह बग्गा
अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment