Thursday, 17 May 2012

Amarnath Yatra 120 Days to 39 days in last 60 Years


पिछले कुछ सालो में श्री अमरनाथ यात्रा की अवधि को जिस प्रकार साजिश के तहत घटाया गया है ये अति निंदनीय,शर्मनाक और भर्त्सना लायक कार्य है. 1950 में 120 की यात्रा आज साठ सालो में 39 दिन की हो चुकी है. साजिश के तहत जम्मू कश्मीर की सरकारों ने हर साल इस यात्रा की अवधि को घटाया. और इस यात्रा को घंटाने का मकसद सिर्फ एक धर्म विशेष की भावनायो को चोट पहुँचने तक सीमित नही है, बल्कि इसका मकसद इस से कई बड़ा है.सबसे बड़ा मकसद जिस यात्रा के कारण लोगो की धार्मिक भावनाए,कश्मीर से जुड़े रहती है , उस धार्मिक यात्रा को ही धीरे धीरे समाप्त करना. और करोड़ो भारतीयों का कश्मीर से जुड़े हुए सम्पर्क को एक अलगाववादी एजेंडे के तहत समाप्त करना. भगत सिंह क्रांति सेना, उमर अब्दुल्लाह सरकार को चेतावनी देता है की इस प्रकार की राष्ट्रविरोधी और अलगाववादी नीतियों को बढ़ावा देना बंद करे और अमरनाथ यात्रा की पुरानी अवधी को तत्काल प्रभाव से लागू करे ,अन्यथा आने वाले समय में अमरनाथ संघर्ष आन्दोलन जैसे विरोध के लिए तैयार रहे.

No comments:

Post a Comment