आज हमने प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री श्री पी चिदम्बरम को एक पत्र दिया है,इस पत्र के माध्यम से हमने मांग की है की आज भी देश के एक अभिन्न हिस्से में अलग सविंधान और अलग झंडा लागू है.हमने पत्र के माध्यम से सरकार से २० जनवरी जम्मू कश्मीर के अलग सविंधान,अलग झंडा और धारा 370 को हटाने की मांग की है. अन्यथा 21 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली में जम्मू कश्मीर भवन के आगे और देश भर में जम्मू कश्मीर के सविंधान,झंडे और धारा 370 कि प्रतियो को जला कर इसका रोष प्रगट किया जायेगा और देश भर में इसके खिलाफ एक अभियान की शुरवात की जाएगी. इस अभियान का नाम "One Nation,One Constitution,one Flag" नाम से रहेगा. किर्पया ज्यादा जानकारी के लिए साथ में दिए गये पत्र को देखे.
विष्णु गुप्ता
महासचिव
विष्णु गुप्ता
महासचिव
It is all due to division among hindus on national issues.They were under bondage of slavery of uslims for 600 years and english kristans for 200 years and now under kristan nehru gandhi sonia manio rule for 65 years.shame on hindus who donot have any identity of their own religion and country.If india is one why there is separate constitution for Kashmir and Flag for Kshmir.Now Hindus must be united and hindus meant all religion in India except muslims and kristans.
ReplyDelete