Monday, 19 March 2012

Protest at Jantar Mantar in Support of Tiger Raja Singh & against ban on Ram Navmi in Hyderabad.Tomorrow 21 Mar 11 am.Please reach there in large no.'s

Tuesday, 6 March 2012

भगत सिंह क्रांति सेना होली मिलन समारोह



भगत सिंह क्रांति सेना इस बार अपना होली मिलन का कार्यक्रम गाजियाबाद के भोपुरा गांव में स्थित गोपाल धाम में मनाने का निर्णय किया है.गोपाल धाम में देश के 15 राज्यों से ज्यादा के आतंकवाद से पीड़ित एवं अनाथ बच्चो को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से मुफ्त परवरीश एवं शिक्षा दी जाती है. होली का शुभ पर्व मनाने के लिए हमे इस से अच्छी जगह नही मिली, जहाँ हम अपने उन भाईओं
के साथ होली मना सके, जिनका सारा परिवार इस आतंकवाद की बली चड़ चूका है. आप सभी से निवेदन है जो भी कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहे किर्पया होली की पूर्व संध्या दिनांक 7 मार्च,बुधवार को सायं 5 बजे आयोजन स्थल(गोपाल धाम,भोपुरा गाँव,संत राम कांटे के सामने,(नजदीक दिलशाद गार्डेन मेट्रो स्टेशन) पर पहुंचे. ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे कार्यक्रम आयोजक श्री विष्णु गुप्ता 9311867720 और श्री राकेश गुरखा जी से 9873003069 पर सम्पर्क कर सकते है.